राजस्थान : चुनाव परिणाम के बाद से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम, 29 जिलों में हुआ 100 रुपए के पार

By: Ankur Thu, 27 May 2021 6:44:02

राजस्थान : चुनाव परिणाम के बाद से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम, 29 जिलों में हुआ 100 रुपए के पार

एक तरफ तो कोरोना ने सभी के काम धंधे और व्यवसाय पर असर डाला हैं और दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम आम इंसान पर महंगाई की मार डाल रहे हैं। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम 'अनकंट्रोल' हो चुके हैं। 3 मई को आए विभिन्न चुनाव परिणामों के बाद से ही लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं और हालात यह हैं कि राजस्थान के 29 जिलों में पेट्रोल ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है। केवल 4 जिलों में ही 100 रुपए से नाम मात्र कम रह गया है। पेट्रोल व डीजल की दरों में बढ़ोतरी के कारण अन्य जरूरी वस्तुओं व खाद्य सामग्री के भी रेट बढ़ रहे हैं। जयपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन अध्यक्ष लादू सिंह ने बताया कि तेल की कीमतों के बढ़ने का असर फल-सब्जियों पर भी दिखाई देने लग गया है। दिल्ली व अन्य राज्यों से ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ जाने से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लगातार कीमतें बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी।

जयपुर में पहली बार सामान्य पेट्रोल के रेट सौ रुपए से ऊपर पहुंच गए हैं। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104.67 रुपए, हनुमानगढ़ में 103.97, बीकानेर में 102.67 हो चुके हैं। राजस्थान में चित्तौडगढ़ में 99.91 रुपए, अजमेर में 99.88, कोटा में 99.75 व भरतपुर में 99.92 पहुंच गया है।

राजस्थान पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि राजस्थान में तेल की कीमतों में पड़ोसी राज्य हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश में करीब 10 रुपए का अंतर है। हरियाणा में पेट्रोल 91.54, उत्तर प्रदेश में 90.71, दिल्ली में 93.68 रुपए, गुजरात में 90.70, पंजाब में 95.60 व मध्य प्रदेश में 102.35 रुपए पेट्रोल बेचा जा रहा है। राजस्थान में सबसे ज्यादा रेट श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104.67 रुपए और हनुमानगढ़ में 103.97 है। दोनों जिलों की तुलना करें तो 10 रुपए से अधिक मंहगा तेल बेचा जा रहा है। वहीं अन्य जिलों की तुलना में भी 7-8 रुपए से अधिक कीमत चुका रहे हैं। मध्य प्रदेश को छोड़ कर पड़ोसी राज्यों की तुलना में 10 रुपए अधिक तेल मंहगा खरीद रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : गांव के बाहर मिला बच्चे का खून से लथपथ शव, गला काट की गई निर्मम हत्या

# मेरठ : 50 हजार रुपये और बाइक की मांग पूरी ना होने पर कर दी गई गर्भवती महिला की हत्या!

# मेरठ : पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश, आरोपी जीजा और साला हुआ गिरफ्तार

# पंजाब : कोरोनाकाल में की बिना अनुमति वेब सीरीज की शूटिंग, चार अभिनेत्रियों समेत 33 लोग गिरफ्तार

# पैदा होते ही नवजात पर पड़ा कोरोना का साया, मां की रिपोर्ट निगेटिव लेकिन बच्ची संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com